दारू के नशे में घर पहुंचे बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा

दारू के नशे में घर पहुंचे बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा
– धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम परशहर पूर्वी में बुधवार देर शाम हुई घटना
धनघटा, संतकबीर नगर !
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम परशहर पूर्वी में बुधवार की शाम घर दारू के नशे में पहुंचे कलयुगी बेटे ने 55 वर्षीय मां को डंडे व ईंट से कूच कर मौत के घाट उतार दिया। मां का कसूर सिर्फ इतना था कि वह दारू पीने को लेकर बेटे का विरोध कर रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी 55 वर्षीय कबूतरा देवी पत्नी प्रेम निषाद दारू के नशे में घर पहुंचे बेटे टीमल को डांट फटकार रही थी। इसी बीच बेटे ने लकड़ी के एक टुकड़े से मां को बुरी तरह मारने लगा। इससे भी सन्तोष नही हुआ तो बेटे ने ईंट से कूंच कर मां को खून से लथपथ कर दिया। बेटे की पिटाई से मां कबूतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय व प्रभारी निरीक्षक जेपी दुबे मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा जेपी दूबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।