पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की घटना

पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की घटना
– धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम नटवावर में मंगलवार/बुधवार की रात एक घर से जेवर चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गयी थी।
धनघटा, संतकबीर नगर !
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम नटवावर में मंगलवार/बुधवार की रात एक घर मे अज्ञात चोरों द्वारा सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए जाने की सूचना धनघटा पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ाई से पूछ ताछ किया तो चोरी गए सोनी चांदी के जेवर वादिनी के घर मे मिल गए।
गांव निवासी हेमलता यादव पत्नी रविन्द्र ने बुधवार की सुबह धनघटा पुलिस को घर मे चोरी होने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची धनघटा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू किया। पूछताछ में हेमलता ने बताया कि वह रात में बरामदे में सोने के समय अपना सब जेवर जिसमे सोने का हार, माला, रिंग, मंगलसूत्र, बाली, कान में पहनने वाले व कुछ चांदी के जेवर अपने पास रखकर सोई थी। रात में अज्ञात चोर सभी जेवर उठा ले गए। महिला की देवरानी घर मे सो रही थी। 15 वर्षीय लड़का भी बरामदे में सोया हुआ था। पुलिस को घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर कड़ाई से पूछ ताछ शुरू की गई। कुछ देर बाद जब महिला की अलमारी की जांच पड़ताल की गई तो चोरी गए सभी सोने के जेवर उसकी अलमारी में पाया गया। घर मे जेवर मिलने पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाने वाली महिला पुलिस से माफी मांगने लगी।
पुलिस चौकी इंचार्य बंसवारी गांव अवधेश सिंह यादव ने बताया कि इस प्रकार झूठा चोरी का आरोप लगाना अपराध है। इसमें छह से दो वर्ष का कारावास व पांच हजार रुपये का जुर्माना भी हो सकता है।