संत कबीर नगर – हरे पेड़ को काटकर बेचने का विरोध जताने पर मिली जान से मारने की धमकी।

Oplus_16908288
आम, लिप्टस के हरे पेड़ को काटकर बेचने का विरोध जताने पर मिली जान से मारने की धमकी।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य !
संत कबीर नगर !
दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी की संयुक्त प्रॉपर्टी की जमीन पर लगाए गए हरे आम लिप्टस के पेड़ों की कटान कर बिक्री से प्राप्त रूपये मांगने पर विपक्षी द्वारा रूपये ना देने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रार्थी द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया प्रार्थना पत्र।
आपको बताते चले की सोमनाथ पुत्र फिरतू निवासी ग्राम कुक्कूर डाड़ थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर की पुस्तैनी जमीन पर हरे आम लिप्टस के पेड़ लगे थे। प्रार्थी अपने रोजी रोटी के सिलसिले से भदाह चौराहे पर छोटी सी दुकान डालकर जीवन यापन करता है। जिसका फायदा उठा कर सगे पट्टीदार रामतेज द्वारा लिप्टस के 14 व आम के 05 पेड़ कटवा कर ठीकेदारों को बेच दिया गया।
बिक्री से प्राप्त सारे रूपये अपने पास रख लिये। प्रार्थी द्वारा विपक्षी से उपरोक्त सभी पेड़ मनमानी ढंग से बेच देने के संबंध में शिकायत किया तो विपक्षी लाठी डंडा लेकर प्रार्थी तथा प्रार्थी के परिवार को मारने के लिए दौड़ा और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए देने से भी साफ इनकार कर दिया जबकि ग्राम कुक्कूर डाड़ के कृषि भूमि पर बंटवारा का वाद उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के यहां विचाराधीन है तथा स्थगन आदेश भी पारित है।
प्रार्थी द्वारा इसके बाबत पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें अभी तक कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं हुई