संत कबीर नगर – किसान पंचायत में विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन !

Oplus_16908288
किसान पंचायत में विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन !
धनघटा- संतकबीर नगर !
उमरिया बाजार में सोमवार को आयोजित किसान पंचायत में विभिन्न मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन नायब तहसीलदार हरेराम यादव को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाय।
पंचायत को संबोधित करते भाकियू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम दरश यादव ने कहा कि तहसील कर्मियों द्वारा मनमानी पूर्ण रवैये से तहसील किसानों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बिड़हर घाट पुल की रेलिंग पर लोहे की जाली लगाया जाय जिससे आये दिन होने वाली आत्म हत्या की घटना पर रोक लग सकें।
विज्ञप्ति में मांग की गई कि धनघटा क्षेत्र के तीनों ब्लॉकों में महिला प्रसव केन्द्र की स्थिति दयनीय है। मौके पर न तो डॉक्टर और न ही दवा उपलब्ध रहती है। सभी केंद्रों पर तत्काल प्रभाव से डॉक्टर व दवा की उपलब्ध करवाई जाए। बिजली के जर्जर तारों को बदलने एवं दौलत पुर में 11000 बोल्ट की तार को मकान की छत से हटाने की मांग की गई। नावन खुर्द, दौलतपुर और करमा एंव मोलनाचक गांव के जर्जर रास्ता को ठीक कराया जाय। क्षेत्र मे बने सामुदायिक शौचालय व अमृत सरोवर एवं उसके खर्च का विवरण उपलब्ध करवाई जाए। शनिचरा बाजार से मुड़ाडिहा घाट तक एंव जगदीशपुर से लेकर मल्लेपुर तक सड़क की मरम्मत कराया जाए। ग्राम सभा उमरीया बाजार में सामुदायिक शौचालय एंव स्नान घर बनावाया जाए जिससे जन मानस को सुविधा मिल सकें। धान क्रय केन्द्र की सूची उपलब्ध करवाया जाए। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, अन्नू अग्रहरी, सुबाष चन्द किसान, जनार्दन, जयराम, हृदयराम यादव, रामसागर , रमाशंकर, रामअधीन, रामअचल मौर्य, आशा, राजेन्द्र आदि लोग मौजूद थे।