नवरात्रि पुर्णाहुति पर गायत्री शक्तिपीठ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नवरात्रि पुर्णाहुति पर गायत्री शक्तिपीठ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गायत्री शक्ति पीठ मुखलिसपुर में हवन पूजन व सहभोज के साथ संपन्न हुआ अनुष्ठान
धनघटा, संतकबीर नगर ।शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ मुखलिसपुर पर आयोजित पुर्णाहुति में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन पूजन किया। शक्तिपीठ पर मंत्रों के बीच हवन पूजन से वातावरण भक्तिमय हो गया। हवन पूजन के बाद सभी लोगो ने सहभोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
नवमी तिथि पर प्रातः 8 बजे से दोपहर तक हवन पूजन का कार्यक्रम चलता रहा। प्रत्येक पाली में गायत्री मंत्रों के साथ-साथ, आदिशक्ति माँ दुर्गा के विशेष मंत्रों के साथ आहुतियां भी दी गईं। इस अवसर पर नवरात्रि में नौ दिन का विशेष अनुष्ठान करने वाले साधकों ने भी पूर्णाहुति के साथ अपना अनुष्ठान पूर्ण किया।
परिव्राजक आचार्य सत्यनारायण शर्मा ने विधि विधान से समस्त कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए उपस्थितजनों को सत्प्रवृत्तियों के संवर्धन के लिए युग निर्माण योजना के 18 संकल्पों को जीवन में धारण करने की प्रेरणा देते हुए दोनों हाथ उठाकर संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अन्नप्रासन, विद्यारम्भ, दीक्षा और यज्ञोपवीत संस्कार भी सम्पन्न कराया गया।
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक आचार्य सत्यनारायण शर्मा ने सभी को शारदीय नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि हवन पूजन से वातावरण शुद्धिकरण हुआ। उन्होंने परम् पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने इक्कीसवीं सदी नारी सदी का उद्घोष बहुत पहले कर दिया था। नारी के सम्मान और उन्हें बराबरी का दर्जा देने से ही समाज और राष्ट्र समर्थ और सशक्त बनेगा। नवरात्रि में हम माँ की आराधना करते हैं साथ ही हमें नारी सम्मान के दृष्टिकोण को अपने जीवन में अपनाना होगा। नारी सशक्तिकरण गायत्री परिवार का प्रमुख अभियान है और इसे सफल बनाने के लिए हम सभी संकल्पित हैं।
इस अवसर पर श्रीमती विद्यावती शर्मा, योगेंद्र, त्रिपुरारी, महेश, राम रूप गुप्ता, दिलीप अग्रहरी, श्रीराम, अयोध्या प्रसाद, अच्छेलाल गुप्ता आदि श्रद्धालु मौजूद थे।