सीएचसी सहजनवां में स्टाफ नर्स व दाई पर मरीज से अवैध वसूली का आरोप

सीएचसी सहजनवां में स्टाफ नर्स व दाई पर मरीज से अवैध वसूली का आरोप
सहजनवा/गोरखपुर सीएचसी सहजनवां में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। एक मरीज के परिजन ने स्टाफ नर्स और दाई पर डिलीवरी के नाम पर जबरन रुपये वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्राम बोकटा निवासी संजय कुमार पुत्र रामआसरे ने सहजनवां सीएचसी निरीक्षक सहित उच्चाधिकारियों को प्रेषित शिकायती पत्र में बताया कि 2 सितंबर 2025 को सुबह उनकी पत्नी रीता की डिलीवरी सीएचसी सहजनवां में हुई। आरोप है कि डिलीवरी के बाद स्टाफ नर्स और दाई ने 500 रुपये बाहर और 200 रुपये अंदर मांगते हुए कहा कि कुल 3000 रुपये दिए बिना छुट्टी नहीं मिलेगी।
परिजन का कहना है कि जब उन्होंने पैसे देने में असमर्थता जताई तो स्टाफ नर्स ने मरीज को जान से मारने और डिलीवरी का नाम खराब करने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि अस्पताल में गरीब मरीजों से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है।
पत्र में कहा गया है कि संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर को भी भेजी गई है।