नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में बखिरा पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार।

नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में बखिरा पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर- जनपद के बखिरा थानांतर्गत एक नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म करने के संदर्भ में बखिरा पुलिस द्वारा एक युवक को परसोहीया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
आपको बताते चले कि दिनांक 08 सितंबर 2025 को थाना बखिरा बर्बादी की नाबालिक नातिन के साथ बाल अपचारी द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश करने व्यंजन से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था बखिरा पुलिस द्वारा साथ संकलन के आधार पर मुकदमा आरक्षित संख्या 335/2025 धारा 191(2)/115(2)/74/303(2)/324(4)/333/352/351(3)/118(1) बी एन एस व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया