डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई रोजगार मिशन की जिला कार्यकारी समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई रोजगार मिशन की जिला कार्यकारी समिति की बैठक
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 25 सितम्बर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के तहत गठित जिला कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम श्री त्रिपाठी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिया की जिन संस्थाओं/विभागों/शिक्षण संस्थानों का रोजगार संगम पोर्टल पर नियोजक के रूप में रजिस्ट्रेशन हो गया हैं और जिन संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ हैं उनका अलग-अलग विवरण उपलब्ध कराएं ताकि छूटे हुए संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन कराया जा सके। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत ऐसी शिक्षण संस्थानों का विवरण उपलब्ध कराएं जिनके द्वारा अन्तिम वर्ष में अध्यनरत छात्र/छात्राओं का पंजीकरण नहीं हो पाया है। डीएम ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से प्रयास कर शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराएं जिससे उन्हें निजी क्षेत्र में सेवायोजित कराया जा सके।
बैठक का संचालन जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, पीडीडीआरडीए अरूण कुमार, एलडीएम जितेन्द्र मसंद, सीवीओ डाॅ राजेश उपाध्याय, जिला गन्नाधिकारी आनन्द शुक्ला, उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।