बहराइच- अपने स्वास्थ्य का रखें ध्यान स्वस्थ महिला सशक्त भारत का करें निर्माण- डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ।

Oplus_16908288
अपने स्वास्थ्य का रखें ध्यान स्वस्थ महिला सशक्त भारत का करें निर्माण : डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ।
सीएचसी फखरपुर में पोषण माह का हुआ आयोजन ।
रिपोर्ट- दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अंतर्गत चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासखंड फखरपुर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बहराइच/श्रावस्ती डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया।मौजूद गर्भवती व घरेलू महिलाओं को जागरुक करते हुए एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि परिवार के साथ स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है।
तभी प्रधानमंत्री मोदी की जो कल्पना है स्वस्थ महिला सशक्त भारत इस ध्येय की पूर्ति तभी संभव है। इसलिए महिलाओं को घरेलू कार्यों के साथ अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के समस्त सरकारी चिकित्सा केंद्रों पर समस्त प्रकार की जांच व अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की है जिसका लाभ प्राप्त करे । उन्होंने सीएचसी केंद्र पर लगे विभिन्न स्टाल का निरीक्षण किया एवं सरकार द्वारा प्रदत्त कराई जा रही मरीजों को सुविधाओं से अवगत कराया।
तत्पश्चात सीएचसी फखरपुर के कार्यरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक, डिप्टी सीएमओ, विधानसभा कैसरगंज संयोजक गौरव वर्मा,मंडल महामंत्री श्याम जी त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार शुक्ला, समाजसेवी कौशलेंद्र प्रताप शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।