मासूम बेटी के साथ नदी में कूदने जा रही महिला की पुलिस ने बचाई जान

Oplus_16908288
मासूम बेटी के साथ नदी में कूदने जा रही महिला की पुलिस ने बचाई जान!
धनघटा – संतकबीर नगर ।
धनघटा थाना क्षेत्र के बिड़हरघाट पुल पर सोमवार को दो वर्षीय बेटी के साथ नदी में कूदने पहुंची महिला को पुलिस ने बचा लिया। पुलिस ने महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम दुलमपुर निवासी ज्ञानमती देवी पत्नी राहुल राव घरेलू विवाद से तंग आकर सोमवार को वह दो वर्षीय मासूम के साथ घर से निकल गयी। वह बेटी के साथ नदी में कूदकर जान देने की नीयत से बिड़हरघाट स्थित पुल पर पहुंच गई। लेकिन वहां मौजूद बिड़हरघाट पुलिस चौकी के लोगो की नजर महिला पर पड़ गयी। महिला बेटी के साथ नदी में छलांग लगाती इससे पूर्व पुलिस वहां मौजूद स्थानीय लोगो की मदद से फौरन मौके पर पहुंच गई। और महिला को नदी में कूदने से रोक लिया। महिला व उसकी गोद मे दो वर्षीय बेटी को पुलिस ने धनघटा थाने लाया। महिला से नाम पता पूछने के बाद पुलिस ने उसके घर के परिजनों को सूचित किया। महिला ज्ञानमती ने बताया कि वह घर के आपसी विवाद से तंग आ गयी थी। पुलिस ने महिला व उसके घर वालो को आपसी विवाद न करने की हिदायत दिया। प्रभारी निरीक्षक जेपी दूबे द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्षो में वार्ता करने के बाद सास बहू को उसके घर भेज दिया।