संत कबीर नगर – फर्जी मुकदमे में फंसा कर FIR दर्ज कराने का ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि पर लगाया आरोप।

Oplus_16908288
फर्जी मुकदमे में फंसा कर FIR दर्ज कराने का ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि पर लगाया आरोप।
पीड़िता व दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गहार।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य!
संत कबीर नगर –
दिनांक 20 सितंबर 2025 को प्रधान प्रतिनिधि द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसा कर एफ0 आई0 आर0 दर्ज कराये जाने के संबंध में पीड़िता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आकर दिया ज्ञापन और लगाई न्याय की गुहार।
आपको बताते चले कि पीड़िता सुजीता पत्नी जितेन्द्र कुमार ग्राम व पोस्ट ट्रंगपार थाना महुली तहसील खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर की निवासिनी है। पीड़िता व उसके पति जितेन्द्र कुमार पुत्र बेचू प्रसाद के विरूद्ध विपिन कुमार सिंह सहायक अध्यापक व वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा फर्जी व झूठा मुकदमा एफ०आई०आर० नम्बर 0336/2025 धारा 115(2), 352, 531 (3), 131 बी0एन0एस0 2023 पंजीकृत कराया गया है जबकि कोई घटना एफ०आई०आर० में दिये गये तहरीर के समय नही घटी है।
दिनांक 25 जुलाई 2025 को विपिन कुमार सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा थाना प्रभारी को दिया गया जिससे भूमि की पैमाईश में दखल करने की बात कही गयी थी। पीड़िता मौके पर थाना महुली गयी परन्तु प्रधान प्रतिनिधि नही गये। दिनांक 13 सितंबर 2025 को विपिन कुमार सिंह द्वारा फर्जी व झूठा मनगढन्त योजना बनाकर रंजिश बश फसाया गया है।
ऐसी स्थिति में उक्त प्रकरण की जांच करवाकर कार्यवाही किया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है।