बस्ती- एक व्यक्ति कर रहा है दो सरकारी विभागों में नौकरी, शासन से शिकायत के बाद जांच शुरू

Oplus_16908288
एक व्यक्ति दो सरकारी विभागों में कर रहा है नौकरी ।
सरकार को लग रहा है लाखों रुपए महीने का चूना।
शासन से शिकायत के बाद जांच शुरू।
बस्ती-
एक युवक क्या दो जगह एक साथ नौकरी कर सकता है ?
क्या एक व्यक्ति एक ही समय पर दो जगह हो सकता है?
जी हां, बस्ती जनपद में एक युवक है जो दो जगहों पर कार्य करके वेतन भी उठा रहा है, साथ ही साथ सरकार का लाखों रुपए महीने का चूना भी लग रहा है।
बिजली विभाग के साथ-साथ चीनी मिल बभनान में नौकरी करने वाला एक ही व्यक्ति दो जगहों से वेतन ले रहा है। मामले की शिकायत शासन में होने के बाद इसकी जांच शुरू हो गई है। शिकायतकर्ता ने शिकायती पत्र के साथ दोनों जगहों नौकरी किए जाने का साक्ष्य विभाग को उपलब्ध कराया है। मुख्य अभियंता वी0के0 गुप्ता ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में है। अधीक्षण अभियंता को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। गौर थानाक्षेत्र के इटई खजुरी निवासी वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि गोंडा जनपद के संगवा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह बलरामपुर चीनी मिल गोंडा में केन अनलोडर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। यही धर्मेंद्र कुमार सिंह पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के उपखंड बभनान, जिला बस्ती में भी धर्मेंद्र कुमार के नाम से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके दोनों जगह नौकरी करने शासन में हुई शिकायत के बाद बिजली विभाग ने शुरू की जांच अधीक्षण अभियंता को जांच कर कार्रवाई के लिए किया गया निर्देशित, का साक्ष्य मुहैया कराया गया है। उनका आरोप है कि एक ही व्यक्ति जालसाजी व धोखाधड़ी करके नौकरी कर रहा है और दोनों जगह से मानदेय (वेतन) ले रहा है, जो नियम विरूद्ध है। इनके वेतन का भुगतान इनके दो अलग-अलग बैंक खातों में हो रहा है। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती-पत्र के साथ दोनों विभागों की ओर से जारी इम्पलाई आईडी नंबर तक उपलब्ध कराया है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय से यह जांच अधिशासी अभियंता हरैया को भेजी गई है।
अधिशासी अभियंता कार्यालय से इस शिकायत पर स्थानीय जेई से रिपोर्ट तलब की गई है। अधीक्षण अभियंता को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।