बहराइच – ई. ओ. रिसिया ने किया कस्बे का निरीक्षण ! शीघ्र ही हटाया जायेगा नगर मे अतिक्रमण !

Oplus_16777216
ई. ओ. रिसिया ने किया कस्बे का निरीक्षण !
शीघ्र ही हटाया जायेगा नगर मे अतिक्रमण !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद !
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच !
रिसिया कस्बे मे दुकानदारों के द्वारा किये गये अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर बृहस्पतिवार की दोपहर नगर पंचायत ईओ ने कस्बे का भ्रमण कर अतिक्रमण देखा व साफ सफाई व्यवस्था की जांच की, इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी व सभासदगण मौजूद रहे।
एक सितंबर से कस्बों मे किये गये अतिक्रमण के विरूद्ध शासन ने अभियान चलाया है इसी के अंतर्गत नगर पंचायत रिसिया के अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को इंदिरा नगर का भ्रमण कर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण का जायजा लिया और रणनीति तैयार की। उन्होने स्टेशन चौराहा, बाबा पेड़ा चौराहा, हनुमान मंदिर व टेलीफोन एक्सचेंज आदि स्थानों को चिन्हित किया। यहां पर दुकानदारों के द्वारा किये गये अतिक्रमण का अवलोकन कर रणनीति बनाई। इसके अतिरिक्त कस्बे की साफ-सफाई व्यवस्था भी परखी। श्री पाण्डेय ने सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा की कस्बे की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त होनी चाहिये यदि कही से भी गंदगी के संबंध मे शिकायत मिलती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। श्री पाण्डेय ने बताया की शीघ्र ही कस्बे मे अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान सभासद आशीष सिंह, नवीन कुमार, शिवम कुमार, राहुल मिश्रा, राधेश्याम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।