गोरखपुर – हल्का लेखपाल व पुलिस पर लापरवाही बरतने व जबरन जमीन को कब्जा करवाने का लगा गंभीर आरोप।

Oplus_16777216
हल्का लेखपाल व पुलिस पर लापरवाही बरतने व जबरन जमीन को कब्जा करवाने का लगा गंभीर आरोप।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार ।
सहजनवां – गोरखपुर।
सहजनवां तहसील अंतर्गत क्षेत्र स्थित के ग्राम पंचायत कटसहरा निवासी गुड्डी देवी पत्नी राम सहाय ने बताया कि हम प्रार्थिनी ने अपनी भूमि पर अपना मकान बनाकर 20 वर्षों से रह रही हुं , और जिस पर टीन सेट झोपड़ी हैंड पाइप बोरिंग तथा बास, चरण, कोटा ,चारा मशीन, महुआ का पेड़ तथा सहन के रूप में काबिज़ है। वही कुटी तू भी नहीं बताया कि गांव के ही मुस्लिम समुदाय के जफर पुत्र जकीउल्लाह असलम पुत्र मैनुद्दीन सभी मोहम्मद पुत्र नसीम मोहम्मद हुसैन पुत्र अब्दुल्ला के नाम से कल बारह डिसमिल जमीन दिनांक 20,11,2012 को प्पटा आवंटन हुआ था परंतु पत्ताधारक को दिनांक 19, 4 ,2025 को यह सब मिलकर कुटरचित तरीके से पैसे के बल पर अधिकारियों व लेखपाल तथा थाने को बुलाकर जबरदस्ती उक्त लोगों के पक्ष में पैमाइश कर फैसला कर हम प्रार्थिनी की झोपड़ी उजाड़ कर फेंकवा कर जबरन कब्जा करवा दिए और उस स्थान पर जबरन दीवाल चल दिए हैं स्नान घर हैंड पंप को तोड़ दिए हैं जिसकी वजह से हम परिवार को पानी पीने व स्नान आदि की समस्या उत्पन्न हो रही है। पीड़िता ने बताया जब हमारे द्वारा राजस्व विभाग में शिकायत की गई तो राजस्व विभाग के द्वारा यह कहा गया कि जहां भी जाओगे लेकिन रिपोर्ट हमीं लगाएंगे और इसके साथ 55000 की गाय को भी चोरी कर लिए वही बार-बार प्राथमिक कई बार जनता दरबार में भी गई सक्षम प्रार्थना दे चुकी है परंतु अभी तक न्याय नहीं मिला इस मामले की सूचना दिनांक 26 4.25 को उपजिलाधिकारी सहजनवा के पास प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि मेरे द्वारा किसी प्रकार का कोई आदेश नहीं दिया गया है। प्रार्थिनी का यह भी कहना है कि हम परिवार वालों को हमेशा धमकाया जाता है हमारे जान माल पर खतरा बना हुआ है। प्रार्थिनी गुड्डी देवी ने बताया कि लेखपाल संजय वर्मा, कृष्ण कुमार व अन्य प्रशासन के द्वारा मेरी सुनवाई नहीं की जा रही है। उल्टा ही मुझे धमकाया जा रहा क्योंकि मैं पैसा नहीं दे सकती मैं गरीब हूं और वह विपक्ष पैसों के मामले में बहुत अमीर है यही वजह से सालों से सभी अधिकारियों के दरवाजे का चक्कर काट रहे हैं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है मुझे गाली गुप्ता देखकर थाना और तहसील से वापस भगा दिया जा रहा है।