बहराइच – जनपद को प्राप्त हुई 48122 बैग इफको यूरिया उर्वरक !

0

Oplus_16777216

जनपद को प्राप्त हुई 48122 बैग इफको यूरिया उर्वरक !

जनपद के 244 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर भेजी गई उर्वरक !

रिपोर्ट – दिलशाद अहमद !

आज का भारत लाइव

बहराइच 09 सितंबर

जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव द्वारा अवगत कराया गया है वर्तमान में जिले में 5825 मैट्रिक टन यूरिया, 5513 मैट्रिक टन डीएपी, 3756 मैट्रिक टन एनपीके एवं 13016 मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आलू एवं तोरिया की बुवाई के लिए भी डीएपी एवं एनपीके उर्वरक की रैक मंगा कर उर्वरक का भंडारण कराया जा रहा है। जनपद में यूरिया एवं डीएपी उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी। जनपद में अब तक 62331 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। गत सोमवार को जिले में 384 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी समितियो पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला प्रशासन, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, एवं पुलिस प्रशासन द्वारा यूरिया वितरण कार्य की सघन निगरानी की जा रही है। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस विभाग से समन्वय कर बड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिले के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि सभी उर्वरक विक्रेता पोस मशीन से आधार कार्ड से खेतौनी को चेक करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करें। उर्वरक वितरण के साथ-साथ स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर स्टॉक एवं उर्वरक खरीदने वाले का रिकॉर्ड प्रतिदिन प्रतिदिन मेंटेन कर उर्वरक की बिक्री करें ।

समस्त उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी जारी की गई है यदि किसी भी विक्रेता द्वारा अनियमिता वरती जाएगी एवं सीमावर्ती राज्यों में उर्वरक की कालाबाजारी की जाएगी, या बिना लाइसेंस के उर्वरक बिक्री, यह संदिग्ध उर्वरक बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985, उर्वरक (परिसंचरण नियंत्रण) आदेश 1973, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अनुसार कठोरतम कार्रवाई की सुनिश्चित की जाएगी। कृषकों से अपेक्षा की गई है कि यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध या बिना लाइसेंस के उर्वरक की बिक्री करता है तो उस दुकानदार के खिलाफ जिला कृषि अधिकारी कार्यालय मे शिकायत दर्ज कराये ताकि सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय।

जिला कृषि अधिकारी डॉ. यादव ने बताया कि जिले की सभी समितियों एवं विक्रय केन्द्रों पर पुलिस, राजस्व व कृषि विभाग की देख-रेख में उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है। उर्वरक वितरण के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिले को प्राप्त होने वाली उर्वरक को सहकारी समितियां एवं प्राइवेट दुकानदारों के यहां भेजा जा रहा है। किसानों को सुझाव दिया गया है कि यूरिया उर्वरक को एडवांस में खरीद कर भंडारण ना करें। जिले के किसानों को समय पर एवं सही मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...