गोरखपुर - निर्वाध गति से पिकअप ने दुपहिया वाहन को मारी टक्कर !

Oplus_16777216
निर्वाध गति से पिकअप ने दुपहिया वाहन को मारी टक्कर !
दो पहिया चालक गंभीर रूप से घायल।
गोरखपुर -
गोरखपुर के थाना हरपुर बुदहट क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में जय नारायण उर्फ नंदू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे कि हरपुर बुदहट थाने के करीब तिराहे पर पहुंचे, की विपरीत दिशा से तेज गति पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वही जमीन पर गिर पड़े। UP 53 DT 1338 नम्बर की पिकअप वाहन पर मुर्गियां लदी हुई थीं। पिकअप को हरपुर बुद्हट थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। यह घटना शनिवार, लगभग 2:00 बजे अपराह्न की हैं। घायल जय नारायण के परिजनों ने इनका इलाज के लिए जनपद संत कबीर नगर सदर अस्पताल में भर्ती कराया । स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।उनका इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना तेज रफ्तार पिकअप वाहन के कारण हुई।