आगामी होने वाले त्यौहारों को लेकर अधिकारियों ने किया रुट मार्च

आगामी होने वाले त्यौहारों को लेकर अधिकारियों ने किया रुट मार्च
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
रिसिया क्षेत्र में जुलूसे मोहम्मदी के रूट मार्ग और गणेश पूजा स्थलों का निरीक्षण उप जिलाधिकारी सदर
पूजा चौधरी व क्षेत्राधिकारी पयागपुर राज सिंह, ने किया निरीक्षण
रिसिया के पुलिस चौकी पर उप जिला धिकारी सदर ने कस्बे में जुलूसे मोहम्मदी के रूट मार्ग पर साफ सफाई की तैयारी को लेकर सचिन कुमार पांडेय अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत रिसिया से जानकारी ली,उसके बाद थानाध्यक्ष मदन लाल से गणेश पूजा स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की भी जानकारी ली,साथ ही साफ सफाई पर विशेष कर जोर देकर कार्य करने का निर्देश दिया, साथ ही नगर के सभी रूट मार्ग के साथ वार्ड गायत्री नगर के गणेश पूजा पंडाल का निरीक्षण किया,और आवश्यक निर्देश भी दिए है।
इस दौरान कस्बा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बिहारी सिंह यादव ,एस आई किशन लाल हे0 का0 प्रभाकर राज सिंह, हे0 का0 सर्वजीत यादव, हे0 का0 जितेन्द्र कुमार, आदि मोजूद रहे।