साइबर अपराधों से बचाव हेतु रिसिया पुलिस द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान – मदन लाल

साइबर अपराधों से बचाव हेतु रिसिया पुलिस द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान – मदन लाल
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
रिसिया के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, बभनी में थाना रिसिया की पुलिस के द्वारा साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाकर छात्राओं के मध्य सुरक्षा की भावना पैदा कर आत्म रक्षा के उपाय बताए।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में साइबर अपराध से संबंधित एक संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया हैं, जिसमे हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के करीब एक सौ से अधिक छात्राए शामिल हुई।
उन साइबर अपराधो से बचने के लिए थानाध्यक्ष मदन लाल ने कई टिप्स दिए, और अनजान काल से बचने की सलाह दी। महिला उ0 नि0 कोमल कश्यप ने अकाउंट से अचानक उड़ने वाले धनराशि से संबंधित साइबर हेल्प लाइन 1930 का प्रयोग करने की सलाह दी,उ0 नि0 पन्नालाल ने बताया कि नकली ईमेल/वेबसाइटों से जानकारी सोशल नेटवर्किंग से बचें और किसी अनजान काल पर किसी भी तरह से कोई ओटीपी न बताएं न अपने बारे में किसी को जानकारी दें।
महिला आरक्षी स्मिता सैनी ने भी साइबर अपराध से बचने की सलाह दी।
इस अवसर पर अंगद कुमार प्राचार्य,डा अरुण कुमार प्रवक्ता,अमर सिंह पाल, तेज बहादुर, प्रदीप कुमार, प्रीति शुक्ला,रजनी पाठक,प्रतिभा मिश्रा, डॉ रंजना त्रिपाठी, शीला यादव,डा शालिनी शर्मा सहित शामिल रहे।