धैर्य व कठिन परिश्रम से आत्मनिर्भरता के लिए मिसाल बनी ज्योति देवी

धैर्य व कठिन परिश्रम से आत्मनिर्भरता के लिए मिसाल बनी ज्योति देवी
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 03 सितम्बर। जनपद के विकास खण्ड फखरपुर की ग्राम पंचायत टेण्डवा अल्पीमिश्र में गठित आदर्श प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की सदस्य श्रीमती ज्योति देवी ने समूह से रू. 70,000 की धनराशि ऋण लेकर फॉस्ट फूड का कार्य प्रारम्भ किया गया। जहाँ इस महिला ने जिन्दगी की तमाम बाधा को पार करते हुए अपने घर की आर्थिक हालात को बदलते हुए नयी सामाजिक पहचान बनाई। आदर्श प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की सदस्य श्रीमती ज्योति देवी आज समूह ही नहीं दूसरी महिलाओं के लिए प्ररेणा एवं आदर्श स्रोत हैं।
धैर्य से किया परेशानी का सामना
खेती बारी कम होने के कारण एवं गाँव में कोई रोजी-रोजगार न होने के कारण श्रीमती ज्योति देवी को हमेशा आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता था। बच्चों के लिए भोजन एवं स्कूल की व्यवस्था करना मुश्किल था। तभी आजीविका मिशन द्वारा 2016 में गाँव में समूह बनाये जाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसमें श्रीमती ज्योति देवी ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने न स्वयं बल्कि अपने आस पास की गरीब महिलाओं को समूह से जोड़ने में महती भूमिका निभाई।
समूह से ऋण लेकर प्रारम्भ किया फास्ट फूड स्टॉल
सशक्तीकरण का उदाहरण पेश करने वाली श्रीमती ज्योति देवी के चेहरे पर आज मुस्कान है। आज सफल गृहणी होने के साथ साथ सफल व्यवसायी भी हैं। स्वःरोजगार की तरफ इनका रुझान 2017 में प्रारम्भ हुआ लेकिन स्वःरोजगार की तरफ इनका विशेष रूझान तब गया जब बी-2 बाजार की स्थापना हुई। बी-2 बाजार एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ जनपद बहराइच अन्तर्गत कार्यरत सभी स्वयं सहायता समूह जनपद स्तर पर आकर अपने उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें कोई भी किराया आदि का खर्च वहन नहीं करना होता है।
आत्म विश्वास ने बदली तस्वीर, बनी आत्मनिर्भर
श्रीमती ज्योति देवी का पूरा परिवार आज खुश हैं। गाँव में उनकी एक अलग पहचान है। स्टॉल से उन्हें प्रतिमाह लगभग रू. 10 से 15 हज़ार की आमदनी हो जाती है जिससे वो अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे ढंग से कर पा रही है। जीवन में आये सकारात्मक परिवर्तन के लिए श्रीमती ज्योति देवी उ.प्र. राज्य आजीविका मिशन को उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद देती हैं।