बहराइच – सौहार्द पूर्ण माहौल मे त्यौहार मनाने की अपील अनिरुद्ध यादव !

Oplus_16777216
सौहार्द पूर्ण माहौल मे त्यौहार मनाने की अपील अनिरुद्ध यादव !
शांति समिति की बैठक का आयोजन !
तहसीलदार व एसएचओ की अध्यक्षता मे आयोजित हुई बैठक !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच
रिसिया कस्बे के चौकी मे आगामी गणेश प्रतिमा विसर्जन व बाराह रवि उल अव्वस को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार अनिरुद्ध यादव ने की जबकि बैठक का संचालन थाना प्रभारी मदनलाल ने किया। बैठक मे सभी वर्गो से त्यौहारों को सौहार्दपूण मनाने की अपील की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार अनिरुद्ध यादव ने कहा की सभी समुदाय त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाये क्योंकि त्यौहार खुशी का पर्व होता है। उन्होंने कहा यदि कोई त्यौहार मे विघ्न डालेगा तो कडाई से कार्यवाही की जायेगी। तहसीलदार अनिरुद्ध यादव ने कहा की त्यौहारों पर आयोजित जुलूस की अगुवाई सम्मानित लोगो को करना चाहिये जिससे आपसी संवाद बना रहे। थाना प्रभारी मदन लाल ने कहा की किसी भी दशा मे उपद्रव बर्दाश्त नही किया जायेगा। और यदि कोई उपद्रव करता है तो पुलिस उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी। हाजी वसीम शेरवानी ने कहा की दोनो समुदाय आपस मे मिल जुल कर मनाये जिससे समाज मे मिसाल बने। चैयरमेन पति रामू लाल ने कहा कि रास्ते में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी रास्ते को ठीक करवाने का आश्वासन दिया त्योहार शांति पूर्वक बनाने की बधाई दी। बैठक को पूर्व नगर पंचायत राजेश निगम, अध्यक्ष हाजी महमूद अहमद आदि ने भी संबोधित किया।
बैठक के दौरान सफाई कार्यों व डीजे को लेकर भी थाना प्रभारी ने गाईड लाईन पर चर्चा की। अंत आये हुए सभी लोगो के प्रति थाना प्रभारी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान जेई विधुत आलोक तिवारी, अजितंजय भारतीय, अशरफ अली, अफरोज, नौशाद, मोहम्मद अहमद, कारी तौकीर रजा, हाजी रईस, बल्लू खां,
सभासद आशीष सिंह, राजू पाल, प्रतिनिधि राम मिलन आर्य, एकराम अली, भोंदू नेता, छोटकऊ, , नफीस खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।