बहराइच – संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव आम की बाग में मिला !

Oplus_16777216
संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव आम की बाग में मिला !
ब्यूरो रिपोर्ट- दिलशाद अहमद।
आज का भारत लाइव !
रिसिया-बहराइच।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंडीहा – परसा कोदी मार्ग स्थित एक बाग मे जमे पानी मे एक 24 वर्षीय युवक का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला। मृतक के शव के पास ही उसकी साइकिल भी बरामद हुई। बताया जाता है कि युवक सुबह साइकिल से निकला था काफी देर तक वह घर वापस नही लौटा, इस दौरान कुछ लोगो ने देखा की बाग मे बने गढ्ढे मे उसका शव व साइकिल बड़ी थी इस खबर के फैलते परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। मृतक की मां ने कई लोगो पर जान से मारने का आरोप लगाया है।
थाना रिसिया अंतर्गत दुर्गेश कुमार प्रजापति (24) पुत्र विलास प्रजापति निवासी दुर्गापुरवा थाना मटेरा पिछले कई वर्षो से नरसिंडीहा चौराहे पर मकान व दुकान बनाकर रह रहा था। वह नरसिंडीहा चौराहे पर ही एक होजरी की दुकान का भी संचालन करता था। सोमवार की सुबह वह साइकिल से घर से निकला था लेकिन काफी देर तक घर नही पहुंचा। इस दौरान नरसिंडीहा-परसा कोदी खां गांव मार्ग स्थित अब्दुल रहीम की आम की बाग मे बने गढ्ढे मे उसका शव पड़ा हुआ था और पास मे ही उसकी साइकिल भी पड़ी थी। लोगो ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बाग मे एकत्रित होने लगे। लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर उ0 नि0 अमितेंद्र सिंह , चौकी प्रभारी कस्बा रिसिया बिहारी सिंह यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और एकत्रित भीड़ को तितर-बितर किया और जांच पड़ताल मे जुट गई। इस दौरान फोरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल की। मृतका की मां कुंवारा देवी ने कुछ लोगो पर युवक को मार कर फेंक देने का आरोप लगाया है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष मदनलाल ने बताया की घटना स्थल की जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध प्रतीत होता है हर पहलुओं पर जांच की जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। ज्ञात हो की मृतका का पिता बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करता है।