बहराइच – गुल्लावीर मन्दिर, झिंगहाघाट व रामलीला मैदान का डीएम ने किया निरीक्षण !

Oplus_16777216
गुल्लावीर मन्दिर, झिंगहाघाट व रामलीला मैदान का डीएम ने किया निरीक्षण !
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद !
सहयोगी- सफी खान !
आज का भारत लाइव
बहराइच 26 अगस्त।
आसन्न श्री दुर्गापूजा, नवरात्रि एवं दशहरा इत्यादि त्यौहारों के अवसर पर घाटों की साफ-सफाई, विसर्जन स्थल झिंगहाघाट की व्यवस्था, रामलीला मैदान तथा श्री गुल्लावीर मन्दिर के सौन्दर्यीकरण इत्यादि के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती पूजा चौधरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल, अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा सहित अन्य अधिकारियों व अन्य के साथ विसर्जन स्थल झिंगहाघाट, रामलीला मैदान व श्री गुल्लावीर मन्दिर का निरीक्षण किया।
विसर्जन स्थल झिंगहाघाट के निरीक्षण के दौरान डीएम श्री त्रिपाठी ने अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड को निर्देश दिया कि सरयू नदी की साफ-सफाई के लिए ड्रोन से वीडियोग्राफी कराकर सफाई की कार्ययोजना उपलब्ध करायें ताकि नगर पालिका परिषद के माध्यम से नदी की समुचित साफ-सफाई करा दी जाये जिससे मूर्तियों के विसर्जन के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके पश्चात डीएम ने रामलीला मैदान व श्री गुल्लाबीर मन्दिर का निरीक्षण कर साथ में मौजूद समिति के अध्यक्ष श्री टेकड़ीवाल से रामलीला मैदान तथा मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के सम्बंध में चर्चा की। श्री गुल्लाबीर मन्दिर पहुंचने पर डीएम ने पूजा अर्चना भी की।