डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक !

0

Oplus_16777216

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक !

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद

 सहयोगी- सफी खान

आज का भारत लाइव

बहराइच 26 अगस्त।

उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति व व्यापारिक सुरक्षा फोरम तथा एम.ओ.यू. क्रियान्वयन इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद उद्यमियों से जनपद में स्थापित उद्योगों तथा भौगोलिक परिस्थिति के दृष्टिगत उद्योग स्थापना की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उद्यमियों ने बताया कि कृषि प्रधान जनपद होने के यहां पर खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के लिए उद्यमियों को प्रेरित करने हेतु विषय विशेषज्ञों के साथ सेमिनार का आयोजन उपयोगी रहेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपयुक्त उद्योग को सेमिनार आयोजन के लिए तैयारी किये जाने का निर्देश दिया।

एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 से अब तक जनपद बहराइच हेतु निवेशकों द्वारा कुल 139 एमओयू हस्ताक्षरित हुए जिनका निवेश रू. 2301.04 करोड़ रूपये है। इन्वेस्ट यूपी द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर रू. 1956.14 करोड़ लागत के 117 एम.ओ.यू. अपलोड किये गये थे, जिसका सत्यापन उद्यमी मित्र तथा जिलाधिकारी के स्तर से पूर्ण हो गया है अब तक 87 इकाईयां क्रियाशील हो गयी है। अवशेष इकाईयों की स्थापना सम्बन्धी कार्यवाही प्रगति पर है। डीएम ने उपायुक्त को निर्देश दिया कि एम.ओ.यू. के क्रियान्वयन के लिए सम्बन्धित विभागों के साथ अलग से बैठक आयोजित कराएं।

निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 01 अप्रैल से 25 अगस्त 2025 तक कुल 1373 आवेदन पत्र पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 1219 आवेदन स्वीकृत, 39 में जांच तथा 51 आवेदन-पत्र समय अन्तर्गत तथा 04 समय उपरान्त लम्बित हैं। विगत बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन पर चर्चा के दौरान ग्राम मीरपुर कस्बा में सुशील श्रीवास्तव के एग्रो टूरिज़्म प्रोजेक्ट हेतु पक्की सड़क से प्रोजेक्ट तक लगभग 200 मीटर कच्चे मार्ग पर विकास खण्ड चित्तौरा द्वारा खड़न्जा लगाये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने मोबाइल द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

बहराइच-गोण्डा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर निर्माण की धीमी प्रगति के सम्बन्ध में डीएम ने बताया कि रेलवे द्वारा अवगत कराया गया है कि एडज्वाईनिंग स्पान निर्माण का कार्य शीघ्र ही नई तकनीक से कराया जायेगा। बहराइच-नानपारा रोड पर स्थित शमशान घाट के दोनों ओर टेबलटॉप ब्रेकर निर्माण कार्य के सम्बन्ध में डीएम द्वारा बैठक से ही एन.एच.ए.आई. विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक से पूर्व उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों पीयूष मातनहेलिया, अमन अग्रवाल, विकास मलानी व अन्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया।

बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पॉल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, एलडीएम जितेन्द्र मसंद व अन्य अधिकारी, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, बृजमोहन मातनहेलिया, कुल भूषण अरोड़ा, गौरीशंकर भानीरामका, नवनीत अग्रवाल, मनीष मल्होत्रा, अमित मित्तल, आशीष कंसल, दीपक सोनी दाऊ जी, कालिका गुप्ता, विनय मित्तल, उमाशंकर पाण्डेय, रत्नाकर सिंह, सूरज मल्ल, अनिल कुमार, राजीव सिंह सहित अन्य उद्यमी, व्यापारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...