संत कबीर नगर – ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

Oplus_16777216
ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
धनघटा- संतकबीर- नगर ।
धनघटा चौराहे से 500 मीटर पश्चिम राम जानकी मार्ग पर मंगलवार की शाम ट्रेलर की चपेट में आने से 55 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गयी। साइकिल सवार धनघटा का रहने वाला था। घटना के बाद ट्रेलर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार धनघटा स्थित पेट्रोल पंप के निकट 55 वर्षीय गिरिजापति पुत्र ओरी कबाड़े का कारोबार करते है। मंगलवार की शाम वह अपनी दुकान से साइकिल द्वारा धनघटा चौराहे की तरफ आ रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने गिरिजापति को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद गिरिजापति सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर गिरिजापति को सीएचसी हैंसर पहुंचाया। जहां डक्टरों ने जांच के बाद गिरिजापति को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग सीएचसी हैंसर पहुंच गए। अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गई। गिरिजापति पेट्रोल पंप के निकट कबाड़े का कारोबार करते थे। पत्नी की दो वर्ष पूर्व मौत हो गयी थी। गिरिजापति के दो बेटो में लवकुश बाहर रहकर नौकरी करता है वही दूसरा बेटा ध्रुवचन्द पिता के कारोबार में हाथ बटाता था। मौत की खबर से धनघटा में शोक की लहर दौड़ गयी। घटना के बाद ट्रेलर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।