नगर पंचायत सहजनवा में छुट्टा पशुओं का आतंक सड़क पर चलना दुर्लभ

नगर पंचायत सहजनवा में छुट्टा पशुओं का आतंक सड़क पर चलना दुर्लभजिम्मेदार इस समस्या पर नहीं देते ध्यान
सहजनवां- गोरखपुर ।नगर पंचायत सहजनवा, की बाजार में छुट्टा पशुओं का आतंक बना हुआ है। गली-मोहल्लों, नुक्कड़, चौराहों पर घूमते इन पशुओं से राहगीरों, स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं व बच्चों और बाजार में आने-जाने वाले ग्राहकों के लिए निरंतर खतरा बना रहता है। आए दिन इन छुट्टा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे आम जनमानस में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है।
यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है और स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायत की गई है।
छुट्टा पशु न केवल राहगीरों के लिए खतरा हैं बल्कि किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। संबंधित अधिकारियों से गुजारिश है कि छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर सुरक्षित स्थान पर भिजवाने की व्यवस्था करें ताकि आम नागरिक दुर्घटनाओं से सुरक्षित रह सकें.
उल्लेखनीय है कि सरकार विकास कार्यों पर ध्यान दे रही है, पशुओं के आतंक से नागरिक को भी सुरक्षित होने के लिए ध्यान देना चाहिए। लेकिन स्थानीय समस्याओं जैसे छुट्टा पशुओं के आतंक पर ध्यान देना भी जरूरी है ताकि नागरिक सुरक्षित रह सकें। उप जिला अधिकारी सहजनवा केसरी नंदन त्रिपाठी से पूछने पर बताए हैं कि बीडीओ को निर्देशित कर दिया गया है कि एक भी छुट्टा पशु कहीं घूमते हुए दिखाई न दे उनको निर्धारित स्थान पर जहां व्यवस्था की गई है वहां रखा जाए।