पीपीगंज में आठ साल से अवैध रूप से संचालित विद्यालय सील

पीपीगंज में आठ साल से अवैध रूप से संचालित विद्यालय सील
गोरखपुर -पीपीगंज स्थित बापू चिल्ड्रेन एकेडमी को सील कर दिया गया। यह विद्यालय पिछले आठ वर्षों से बिना मान्यता के हाईस्कूल व इंटर स्तर की कक्षाएं संचालित कर रहा था। शिक्षा विभाग की कार्रवाई के दौरान विद्यालय के सभी कमरे, कार्यालय, स्टाफ रूम और मुख्य गेट को बंद कर सील किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की। खंड शिक्षा अधिकारी नीलम ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का प्रवेश निकटतम परिषदीय विद्यालयों में कराया जाएगा, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास खंड में संचालित अन्य गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जानकारी भी जुटाई जा रही है और ऐसे संस्थानों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि चौकीदार का परिवार भीतर रह रहा था।