35 लाख की चोरी से क्षेत्र में दहशत

35 लाख की चोरी से क्षेत्र में दहशत
धनघटा थाना क्षेत्र के मडपौना गांव का है,मामला
छत के रास्ते घुसे चोरों ने तीन घरों से 4.10 लाख नकदी समेत 30 लाख के जेवरात उड़ाए
धनघटा- संत कबीर नगर।धनघटा थाना क्षेत्र के मड़पौना में रविवार की रात छत के रास्ते से चोरों ने तीन घरों में घुसकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। इस दौरान 4 लाख 10 हजार नगदी समेत 30 लाख रूपए के जेवरात उठा ले गये। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के मड़पौना निवासी कृष्णचन्द्र दूबे ने बाताया कि परिवार के सभी लोग भोजन करके घर के बरामदे में सो गए। भोर में लगभग 3 बजे पत्नी की आँख खुली तो बताया कि बहुओं कमरे के दरवाजे खुले व सामान बिखरे पडे़ है। जिसे देख परिवार के अन्य सदस्य भी पहुँच गये और चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आस पास के लोग भी आ गए। इसी बीच पडोस के अवधेश दूबे के परिवार के लोगो को भी पता चला कि उनके घर को भी चोरों ने खंगाला है। सुबह हुई तो बगल की बिधवा बिन्दू देवी ने अपने घर का दरवाजा खुला व कमरे का बिखरा सामान देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगी। मौके पर पहुँचे ग्रामीण अपने-अपने घरो के सामान को देखने लगे। जिससे पूरे गाँव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लोगों की माने तो 3 किलोमीटर के अंदर ही धनघटा थाने की पौली चौकी भी स्थित है।
इनसेट
किसके घर से कितने का सामान उड़ाया चोरों ने
इस घटना में कृष्ण चन्द दूबे ने बताया कि उनके घर से लगभग 3 लाख नकदी और दोनो बहुओ के गले का हार, कान का आभूषण,मांग टीका,अंगूठी,मंगल सूत्र समेत लगभग बीस लाख का जेवरात कर उठा ले गए। इसी क्रम में दूसरे घर के अवधेश दूबे ने बताया 60 हजार नकद व घर की दो महिलाओं के हार, अंगूठी,पायल,पावजेब समेत लगभग 6 लाख का जेवरात जबकि तीसरे घर के विधवा बिन्दू देवी ने बताया कि घर में रखा 50 हजार नकद व 4 लाख रुपए के गहने चोर उठा ले गये। कुछ खाली पर्स घर के पीछे धान के खेत मे मिले हैं। मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी प्रियम राज शेखर,नवागत थाना प्रभारी जय प्रकाश दूबे,एसआई अनिल राय, हमराही सिपाही व फोरेंस्सिक टीम घटना के सघन जांच में जुट गई है।