विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
धनघटा- संतकबीर नगर।
सोमवार को देर शाम धनघटा क्षेत्र के संठी गांव निवासी 24 वर्षीय युवक की विद्युत की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली से रेफर करा कर इलाज के लिए कहीं अन्यत्र ले गए ।
संठी गांव निवासी रणविजय यादव (24) पुत्र गंगा प्रसाद सोमवार की शाम के समय टुल्लू पंप ठीक कर रहे थे।उसी समय वह करंट के चपेट में आ गए। परिवार के लोग दौड़कर जब तक बीच बचाव किए तब तक वह अचेत हो चुका था। स्वजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली ले गए।जहां देखने के बाद डॉक्टर अजय अग्रहरि रणविजय को मृत घोषित कर दिया।डॉ अजय अग्रहरि ने बताया कि परिवार के लोग रणविजय को रेफर करा कर किसी दूसरे अस्पताल पर दिखाने की बात कहे। रणविजय को रेफर कर दिया गया है।