पौराणिक डीह मंदिर तक जाने वाले रास्ते व जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा किया गया अतिक्रमण।

0

पौराणिक डीह मंदिर तक जाने वाले रास्ते व जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा किया गया अतिक्रमण।

2003 में महंत अवैद्यनाथ व योगी आदित्यनाथ द्वारा मंदिर के रास्ते के लिए मौके पर पहुंचकर कराया गया था सुलह समझौता ।

ब्यूरो रिपोर्ट के0पी0 मौर्य

संत कबीर नगर – आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को ग्राम रुपिन टप्पा महथी परगना महुली पूर्व थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर के लोगों ने ग्राम के पूरब में डीह की जमीन पर एक शिव मंदिर जो सैकड़ो वर्ष पुराना पौराणिक मंदिर है।
उस मंदिर के रास्ते और जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा है अवैध कब्जा।
इसके संबंध में आज ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी को एक लिखित ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई।
आपको बताते चले की सुखराज निवासी ग्राम रुपिन तप्पा महथी परगना महुली तहसील धनघटा जनपद संत कबीर नगर का स्थाई निवासी है।
उन्होंने बताया कि गांव के पूरब मे शिव मंदिर है जो सैकड़ो वर्ष पुराना एक पौराणिक मंदिर है तथा देव मंदिर से सटा आ0 सं0 216 गड़ही का नंबर है।
जिसको कुछ भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है 2003 में प्रार्थीगण के पूर्वजों द्वारा दिए गए आवेदन पर गोरखनाथ मंदिर के महंत स्वर्गीय अवैद्यनाथ द्वारा एवं योगी आदित्यनाथ द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों समुदायों को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पक्की सड़क से मंदिर तक 9 मीटर चौड़ा रास्ता आरक्षित कराया गया था तथा मंदिर परिसर एवं गड़ही को सुरक्षित करवाया गया था। वर्तमान समय में कुछ दबंग व सर्कस भूमाफियाओं द्वारा आवासीय प्लाटिंग करने तथा मंदिर परिसर एवं मंदिर तक जाने वाले रास्ते को कब्जा किया जा रहा है।
प्रार्थीगण के विरोध करने पर दबंग भू माफियाओं द्वारा तरह-तरह के मुकदमे करके पूरे ग्राम वासीयो का उत्पीड़न कर मंदिर की जमीन व रास्ते को कब्जा करने की कोशिश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...