संत कबीर नगर – आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने किया जिला स्तरीय समीक्षा बैठक।

Oplus_16777216
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन।
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में आए विशिष्ट अतिथि वह मुख्य अतिथि का किया गया फूल मालाओं से स्वागत।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य !
संत कबीर नगर –
दिनांक 24 अगस्त 2025 को कांटे चौराहे के पास स्थित महात्मा गांधी अनारी देवी विद्यालय में आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन। जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद के द्वारा की गई। इस समीक्षा बैठक के विशिष्ट अतिथि *डॉ0 मोहम्मद आकिब (प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य) आजाद समाज पार्टी (काशीराम)* , तथा मुख्य अतिथि बृजेश यादव का पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सर्वप्रथम डॉ0 मोहम्मद आकिब द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का शुभारंभ किया गया।
डॉ0 मोहम्मद आकिब द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं से जनपद स्तरीय पार्टी स्तर पर कार्य प्रणाली का जायजा लिया और पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहां की आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी-बड़ी पार्टियों से सामना होने वाला है और उसके लिए अभी से लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी को तैयार रहना होगा।
आजाद समाज पार्टी जनपद स्तरीय कार्यकारिणी गठन में शामिल हुए नए कार्यकर्ताओं के कार्य करने पर जोर दिया, और नए कार्यकर्ताओं से जानने की कोशिश किया की पार्टी में शामिल होने के बाद वे लोग अपने स्तर पर अभी तक पार्टी के लिए क्या किया। जनपद स्तरीय इस समीक्षा बैठक में अलग-अलग वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बातों को रखा और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।
आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में जिला महासचिव अनुज यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमरनाथ बागी, जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष साहिल खान, जिला अध्यक्ष शिवम कुमार, कमलेश गौतम, बबलू यादव, राधेश्याम पटेल , रविंद्र राणा, विधानसभा अध्यक्ष सूरज कुमार, विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत गौतम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश यादव, एडवोकेट आज्ञा राम चौधरी(विधिक प्रकोष्ठ लीगल सेल), भीम आर्मी मंडल सहसंयोजक बस्ती राघवेंद्र प्रताप, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमरनाथ बागी, भीम आर्मी मंडल उपाध्यक्ष मंगल सिंह राव, लीगल सेल मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार, फिरोज अहमद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।