गोरखपुर - सहजनवां में अज्ञात चोरों ने ट्राला उड़ाया।

Oplus_16777216
गोरखपुर - सहजनवां में अज्ञात चोरों ने ट्राला उड़ाया।
सहजनवां (गोरखपुर)।
थाना क्षेत्र के ग्राम कसरवल में पवन फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पम्प) के पास धीरज यादव के मकान के सामने खड़ा एक ट्राला अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम टड़वा खुर्द निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय अवधेश मिश्रा का ट्राला नंबर BR 28 GB 3714 (गोल्डेन ब्राउन रंग का, तीनों तरफ गाड़ी नंबर लिखा हुआ व चारों ओर लाल पट्टी लगी) खराब हो गया था। मरम्मत हेतु एजेंसी में दिए जाने के बाद यह ट्राला कसरवल में कई दिनों से खड़ा था।
दिनांक 21 अगस्त 2025 की रात अज्ञात चोर ट्राले को किसी टेलर (घोड़ा) में जोड़कर ले गए। पीड़ित ने थानाध्यक्ष सहजनवां को तहरीर देकर घटना की लिखित सूचना दी है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।