संत कबीर नगर – नाबालिक युवती को बहला फुसला कर भाग ले जाने के मामले में बखिरा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Oplus_16777216
नाबालिक युवती को बहला फुसला कर भाग ले जाने के मामले में बखिरा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को बखिरा पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को झुगिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
आपको बताते चले की पीड़िता की नाबालिक पुत्री को जयकरन उर्फ सन्नू पुत्र कृष्णचंद साहनी निवासी झुंगीया थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर के द्वारा पहला फैसला कर भाग ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0 अ0 स0 305/2025धारा 137(2)/65(1)/87 बी0 एन0 एस0 5L/6 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना बखिरा पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को जयकारा उर्फ सन्नू पुत्र कृष्णचंद साहनी को झुंगीया के पास से गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह कांस्टेबल प्रवेश यादव कांस्टेबल रामाशीष चौहान मौके पर मौजूद रहे।