सरयू नदी में युवक ने लगाई छलांग, नाविकों ने बचाई जान

सरयू नदी में युवक ने लगाई छलांग, नाविकों ने बचाई जान
धनघटा – संतकबीर नगर । धनघटा क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी 24 वर्षीय युवक गुरुवार को सरयू नदी में बिडहर घाट पुल से छलांग लगा दी। संयोग ठीक रहा की जिस स्थान पर वह कूदा था उससे थोड़ी दूर पर मछुआरे मछली का शिकार कर रहे थे। नाविकों की फुर्ती से युवक को डूबने से बचा लिया गया।
बिडहर घाट चौकी इंचार्ज लाल बिहारी निषाद ने बताया कि पटखौली गांव निवासी 24 वर्षीय प्रभाकर पुत्र रामलौट सिंह बिडहर घाट पुल पर पहुंचा और इधर उधर देखने के अचानक पुल की रेलिंग पर चढ़ गया। जब तक लोग शोर मचाते युवक ने नदी में छलांग लगा दिया। संयोग अच्छा रहा की जिस स्थान पर प्रभाकर नदी में कूदा वहां से थोड़ी दूर पर कुछ मछुआरे नाव से मछली का शिकार कर रहे थे। मछुआरों ने दौड़कर डूब रहे प्रभाकर को बचाकर पानी से बाहर निकाला। प्रभाकर पूर्ण रूप से स्वस्थ है। चौकी इंचार्ज ने कहा कि वह नदी में क्यों कूदा इसकी जानकारी नहीं हो पाई। प्रभाकर के परिजनों को बुलाकर उसे उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।