पोखरे में पिता संग गाय नहलाने गए 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

पोखरे में पिता संग गाय नहलाने गए 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
धनघटा थाना क्षेत्र के जोत मैलिया में हुई घटना
धनघटा – संतकबीर नगर । धनघटा क्षेत्र के जोत मैलिया गांव में गुरुवार को पोखरे में पिता संग गाय नहलाने गए सात वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी। स्थानीय लोगो के प्रयास से बालक को पोखरे से बाहर निकाला गया। उसे सीएचसी हैंसर लाया गया जहां डक्टरों ने जांच के बालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जोत मैलिया गांव निवासी 7 वर्षीय गोलू पुत्र घनश्याम अपने पिता के साथ गाय को नहलाने के लिए गांव के बाहर स्थित पोखरे में गया हुआ था। घनश्याम का कहना है कि वह गाय को नहला रहे थे बेटा गोलू भी गाय को नहलाते समय उनके साथ था। थोड़ी देर में गाय आगे बढ़ गई तो गोलू भी गहरे पानी की तरफ चला गया। उसी समय गोलू का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। बेटे को कुछ देर न देखने के बाद घनश्याम उसकी तलाश करते हुए शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गांव के तमाम लोग वहां पहुंचे और डूबे हुए बालक के तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद गोलू मिला तो उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार ले जाया गया। जहां देखने के बाद डॉक्टर ने गोलू को मृत्यु घोषित कर दिया। एसओ रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि बालक गोलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बेटे की हुई अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया।