नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा बिगही की लाडली ने किया उत्तीर्ण

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा बिगही की लाडली ने किया उत्तीर्ण
गोरखपुर -*सहजनवा गोरखपुर ग्राम बिगही निवासी मनोज चौहान की पुत्री रोशनी चौहान ने कक्षा 6 नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा पास करके अपने माता पिता, गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया ।इसी कड़ी में बच्ची का मनोबल बढ़ाने के लिए उसे सम्मानित करने के लिए उसके घर प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव पहुंचकर मिठाई खिलाकर उस बच्ची का सम्मान किया। प्रधान धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत या क्षेत्र के सभी बच्चे इसी तरह से परिश्रम करके अच्छे से अच्छे विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा पास करें औरअपने माता-पिता गांव अपने क्षेत्र और अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए ।इन्होंने बच्ची को आशीर्वाद देकर अच्छे से अच्छे स्थान प्राप्त करने की आशीर्वचन दिया। ग्रामीण क्षेत्र के लिए निशुल्क अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकारों ने व्यवस्था बनाई है जो बच्चे परिश्रम करके इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उनका प्रवेश निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था है।