गगहा के मुस्ताक की मौत पर चढ़ा सियासी पारा

गगहा के मुस्ताक की मौत पर चढ़ा सियासी पारा
सपा के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू के साथ पीड़ित परिवार पहुंचा एसएसपी कार्यालय
दोषियों पर कार्रवाई व एसओ गगहा की भूमिका संदिग्ध, जांच की मांग
गोरखपुर-गगहा थाना क्षेत्र के ठिठौली में सड़क के किनारे 15 अगस्त को 48 वर्षीय मुस्ताक की लाश मिली,अगले दिन 16 अगस्त को मुस्ताक मारने पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हालांकि वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया मृतक मुश्ताक की बेटी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
मुस्ताक की मौत पर सियासी पर चढ़ा हुआ है आज 19 अगस्त को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू के साथ पीड़ित परिवार सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचा हालांकि एसएसपी की गैर मौजूदगी में एस पी सिटी से पीड़ित परिवार मिला और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई पीढ़ी परिवार का आरोप है कि एसओ गगहा की भूमिका संदिग्ध है इसकी भी जांच होनी चाहिए। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के तीन-चार दिन पहले से ही मुस्ताक एक मामले में थाने का चक्कर लगा रहा था और मुस्ताक की गाड़ी भी थाने पर मौजूद थी।
घटना के संबंध में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू को ने कहा कि यह घटना सीधे-सीधे मॉम लांचिंग है 10-20 लोग मिलकर एक व्यक्ति को बुरी तरीके से मारपीट रहे हैं और उसकी मौत हो जाती है पुलिस इस मामले में गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करती है जबकि यह सीधे-सीधे हत्या का मुकदमा बनता है गगहा थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है। उसकी भी जांच होनी चाहिए मुस्ताक के मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद आनन फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जबकि इस घटना में दर्जनों लोग शामिल थे हमारी प्रशासन से मांग है कि इस घटना में जो लोग भी शामिल है उन पर करी कार्रवाई होनी चाहिए और कोई भी इस घटना में निर्दोष जेल ना भेजा जाए। हमारी गुजारिश है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।