गोरखपुर – युवक की लाश फंदे से लटकती मिली।
युवक की लाश फंदे से लटकती मिली।
गोरखपुर –
गीडा थाना के नगवां गांव के सिवान में खेत की रखवाली करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शव सोमवार को पेड़ की डाली में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को फंदे से उतारकर घर लेकर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया!
क्षेत्र के नगवा निवासी श्रीराम (21) रविवार देर शाम पूरब सिवान में खेत की रखवाली करने गया था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने श्रीराम का शव खेत के बगल में एक आम के पेड़ की डाली पर फंदे से लटकते हुए देखा। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन खेत जाकर शव को घर ले आए। फिर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मानें तो श्रीराम के मौत का कारण संदिग्ध लग रहा है!
