संदिग्ध स्थित में होटल के निकट मिला युवक का शव।
Oplus_16777216
संदिग्ध स्थित में होटल के निकट मिला युवक का शव।
धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया बाजार चौराहे की है घटना।
धनघटा – संतकबीर नगर !
धनघटा थाना क्षेत्र उमरिया बाजार चौराहे पर स्थित एक होटल के पीछे सोमवार की शाम करीब 8:00 बजे एक 24 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। युवक की मौत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। धनघटा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया बाजार गांव निवासी 24 वर्षीय सुरजीत पुत्र इंद्रमणि उर्फ झिनकान का उमरिया बाजार चौराहे पर स्थित यादव होटल के पीछे कूड़े के ढेर पर शव देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची धनघटा पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में ले कर पीएम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण ने बताया कि उमरिया बाजार चौराहे पर एक होटल के पीछे एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। दूसरी तरफ युवक की मौत को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। घटना के संबन्ध में अब तक कोई तहरीर पुलिस को नही दी गयी है।
