संत कबीर नगर जिले में हुई दो चोरियों का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

चोरी के जेवरात 2 अदद गैस सिलेंडर व 3100 रुपए नगद के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने किया मामले का खुलासा।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 16 अगस्त 2025 को बीते दिनों जनपद हुई दो चोरियों का आज अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया मामले का खुलासा।
आपको बताते चले की जनपद संत कबीर नगर में बीते दिनों दो चोरियां हुई जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ घटना की जांच में लग गया। आज दिनांक 16 अगस्त 2025 को चोरी में संदीप अभियुक्त को पुलिस ने कबीर चौरा रोड पर सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया।
आपको बताते चले की दिनांक 10 अगस्त 2025 को पीड़िता श्रीमती निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय राजकुमार निवासी गाजीपुर दीनदयाल नगर थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर उक्त अभियुक्त तथा उसके एक अन्य साथी के विरुद्ध मकान के बाहर का गेट व चैनल गेट का ताला तोड़कर घर में रखें सोने व चांदी के जेवरात जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 210000 तथा ₹3100 नगद चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था।
उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा आरक्षित संख्या 733/ 2025 धारा 331( 3)305 (ए) बी0एन0एस0 का अभिवियोग पंजीकृत किया गया था।
दूसरी घटना दिनांक 7 जुलाई 2025 को पीड़ित योगेंद्र पुत्र स्वर्गीय लालगा ग्राम बघौली थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 26 जून 2025 की रात्रि में गैस सर्विस बंजरिया गोदाम का ताला तोड़कर 22 भरे हुए गैस सिलेंडर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मुकदमा आरक्षित संख्या 592/ 2025 धारा 305 (ए) बीएस काव्य पंजीकृत किया गया था।
जिसके आधार पर आज दिनांक 16 अगस्त 2025 को अजय कुमार पुत्र छेदी निवासी गाजीपुर धोबी टोला मगर थाना कोतवाली खलीलाबाद को कबीर चौराहा वाले सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने जनपद में हुई दोनों छोरियों में अपनी संलिप्त जताई। उसने कबूल किया कि जनपद में हुई दोनों चोरियों में अपने एक सहयोगी के साथ घटना को अंजाम दिया अभियुक्त के निशानदेही पर तलाशी के दौरान 2 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, दो आदत अंगूठी पीली धातु ,एक जोड़ी झुमकी पीली धातु, एक जोड़ी बाली पीली धातु, तीन जोड़ी पायल सफेद धातु, दो अदद गैस सिलेंडर तथा ₹3100 नकद बरामद किया गया दूसरा अभियुक्त अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है दोनों चोरियों के आधे सामान उसी के पास हैं जो लेकर मौके से फरार है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार का हिस्ट्रीसीटर आपराधिक इतिहास पहले से ही है गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल उपनिरीक्षक मनीष कुमार जायसवाल ,उपनिरीक्षक सूर्यभान यादव, हेड कांस्टेबल रामरतन कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल रमेश यादव।