भागवत कथा का तीसरा सोपान राजा परीक्षित की कथा सम्पन्न

भागवत कथा का तीसरा सोपान राजा परीक्षित की कथा सम्पन्न
गोरखपुर-भागवताचार्य श्री शैलेश मणि त्रिपाठी जी महाराज के मुखारविंद से शुरू हुआ
मुख्य यजमान श्री सच्चिदानंद द्विवेदी जी और जगत नारायण गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम शुरू
राजा परीक्षित का व्याख्यान –
परीक्षित प्रजापालक राजा थे! प्रजा को संतान के तरह मानते थे ! जो राजा सभी प्रजा का पालक करुणा निध होकर पुत्रवत भाव से करता हैं!उसकी कृत
उसलोक मे तो अखंड होती ही है! मृत्यु के बाद स्वर्ग में भी सम्मान पाता है! जो भक्ति कथा पंडाल में आ रहे हैं वे लोग भाव मुक्त हो हो कर कथा का श्रवण कर रहा है! पंडाल में आए हुए सभी भक्त गण व्यवस्थाओं को देखकर क्षेत्र के लोग कथा से बहुत प्रसन्न है! भव्य पंडाल सजा हुआ है!दुसरे दिन वर्षा होने के बावजूद भक्त एवं श्रद्धालुओ ने आराम से कथा श्रवण किया भीड़ होनेके कारण आज तिसरे दिन भागवत समिति के द्वारा कुर्सियों का संख्या बढ़ाना पड़ा! बहुत सुंदर कथा चल रहा है सभी भक्तजनों से प्रार्थना है कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मे कथा श्रवण करें कथा पंडाल की शोभा बढाइये!
श्रीमद् भागवत कथा समिति आये हुये श्रद्धालु भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं देता है!
भागवत कथा समिति
आयोजक श्री प्रहलाद गुप्ता दिलीप गुप्ता अनिल द्विवेदी जी संजीव तिवारी उमेश मिश्रा आरसी मिश्रा राधेश्याम सिंह शिवकुमार यादव अखिलेश सिंह मुन्ना मिश्रा विनोद पांडे अजय चौबे जी विजय सिह डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी सुरेश चंद्र श्रीवास्तव अजय मोहन श्रीवास्तव जी सर्वेश कुमार
महिला समिति से श्रीमती कल्पना द्विवेदी श्रीमती गिरिजा देवी श्रीमती सरोज सिंह शोभा देवी श्रीमती श्रीमती किरन जयसवाल रितु श्रीवास्तव रानी तिवारी महिला समिति का काफी सराहनीय कार्य रहा!