भारतीय किसान यूनियन चौधरी नरेश टिकैत द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

भारतीय किसान यूनियन चौधरी नरेश टिकैत द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
ब्यूरो रिपोर्ट-के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर -आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को भारतीय किसान यूनियन चौधरी नरेश टिकैत द्वारा तहसील अध्यक्ष रामसागर चौधरी के अध्यक्षता में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर भारी संख्या में इकट्ठा होकर अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
आपको बताते चले की भारतीय किसान यूनियन चौधरी नरेश टिकट संगठन द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जिलाअधिकारी के पास अपनी 12 सूत्रीय मांगों को रखा।
जिसमें उनकी बारिश सूत्री मांगे निम्नवत हैं
जनपद में खाद की हो रही कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाते हुए आवश्यक जांच कर कार्रवाई की जाए।
किसने की फसलों को जंगली व आवारा पशुओं से बचाई जाए
सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटलों पर दवाओं की कालाबाजारी व कमीशन खोरी पर रोक लगाई जाए।
संयुक्त जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड में कई वर्षों से बंद पड़ा लिफ्ट मशीन को तत्काल चालू कराया जाए।
जनपद गोरखपुर की तरह संत कवीर नगर में भी तहसील व ब्लाक मुख्यालयो तक सिटी बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाय।
जनपद सत कवीर नगर मे टूटी फूटी सड़के जैसे एन0 एच0 – 28 से नवीन मण्डी से भंदाह पड़ोखर व तिघरा से सिहरीकर आदि जर्जर मार्ग को गढ़ढ़ा मुक्त कराई जाय।
संत कबीर नगर केदारनाथ प्रदर्शन स्थल को सुंदरीकरण करते हुए शायद और वृक्ष एवं पीने योग्य पानी की व्यवस्था कराई जाए।
जनपद में बंद पड़ी फैक्ट्री कारखाने आज को चालू करते हुए परियोजनाएं फैक्ट्रियां कारखाने लगवा कर बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाए।
जनपद में अभी तक बस स्टैंड स्थापित नहीं कराया गया जिसको तत्काल कराया जाए।
जनपद में अभी तक सभी ब्लाकों पर फायर स्टेशन व फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं हुई है उसको तत्काल कराई जाए।
जनपद में सभी सड़कों के अगल-बगल सूखे पेड़ों को तत्काल कटवाया जाए और नए पौधों को लगवाया जाए।