ऊषवां बाबू में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डन को वापस आने का विवाद

ऊषवां बाबू में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डन को वापस आने का विवाद
वार्डन को तैनात कर जिम्मेदारों ने छात्राओं को आंदोलन के लिए विवश किया
गोरखपुर – गोरखपुर के खजनी विकासखंड के ऊषवां बाबू में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में एक विवाद सामने आया है। सस्पेंड की गई वार्डन फिर से विद्यालय में जॉइन करने पहुंची, जिसके विरोध में छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन की मुख्य बातें वार्डन के वापस आने के खिलाफ छात्राओं ने कॉलेज के बाहर निकलकर प्रदर्शन किया और वार्डन को हटाने की मांग की।
छात्राओं और अभिभावकों ने वार्डन के गलत व्यवहार का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वार्डन का व्यवहार इतना आतंककारी था कि 70 से 80 छात्राएं बाहर निकलकर खजनी थाने तक गईं और वार्डन को हटाने की मांग की।
छात्राएं, अभिभावक और स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि वार्डन को ऊषवां बाबू से दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया जाए क्योंकि उनका यहां वापस आना
छात्राओं के हित में नहीं हैं। इसलिए जिम्मेदारों को चाहिए कि अभिलंब इनका यहां से ट्रांसफर कर दिया जाय।