हरपुर बुदहट पुलिस ने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से अपहरण, पास्को एक्ट के आरोपी को धर दबोचा।

हरपुर बुदहट/ब्रेकिंग्
★हरपुर बुदहट पुलिस ने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से अपहरण, पास्को एक्ट के आरोपी को धर दबोचा।
★गोरखपुर एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट मदन मोहन मिश्रा और चौकी प्रभारी सोनबरसा विजय गोंड़ को शाबाशी दी।
★पकड़ा गया आरोपी मुरारी निवासी (बिहार राज्य) उम्र 24 वर्ष जो एक हरपुर बुदहट क्षेत्र के एक पूर्व प्रधान के घर नौकर था उसने उसी गाव की एक 16 वर्षीय किशोरी को बहलाफुसला कर बिहार भगा ले गया था।
★दो साल से तलाश कर रही थी पुलिस, 10 हजार का इनाम भी रखा गया था आरोपी पर, थानाध्यक्ष और सोनबरसा चौकी प्रभारी विजय गोंड़ सहित अन्य सिपाहियों द्वारा बिहार पहुंचकर आरोपी को पकड़ा गया