15 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

0

15 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार , पैमाईश के नाम पर मांगे थे

ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
सफी खान
आज का भारत लाइव

बहराइच .. एंटी करप्शन गोंडा की  टीम ने शुक्रवार को जमीन की पैमाईश व कब्जा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 15 हजार की रिश्वत लेते हुए नानपारा तहसील से लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से रिश्वत के रुपए भी बरामद हुए हैं । टीम उसे अपने साथ देहात कोतवाली लेकर आई है । जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है ।
नानपारा तहसील के मोहरबा ग्राम के रहने वाले देश राज नाम के ग्रामीण ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोंडा के निरक्षक धनंजय सिंह ने तहसील के लेखपाल सरवर की ओर से जमीन की पैमाईश के नाम पर पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी । जिसके बाद टीम ने शुक्रवार को नानपारा पहुंची  करीब दोपहर दो बजे  नानपारा तहसील परिसर में जाल बिछाकर लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया । उसके पास से रिश्वत के रुपए भी बरामद हुए हैं ।
निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि लेखपाल को देहात कोतवाली लाया गया है । जहां पर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पूछताछ की जा रही है ।

लेखपाल कि तहसील परिसर ने गिरफ्तारी की जिले में काफी चर्चा है ।
उप जिलाधिकारी नानपारा लालधर यादव ने बताया कि एंटी करप्शन टीम कि और से तहसील परिसर से रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को पकड़े जाने कि जानकारी मिली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...