पशु प्रेमियों ने भरपूर सहयोग किया पशु चिकित्सको की टीम ने आपरेशन कर पालीथिन निकाली
पशु प्रेमियों ने भरपूर सहयोग किया पशु चिकित्सको की टीम ने आपरेशन कर पालीथिन निकाली
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया बहराइच
रिसिया कस्बे मे बदहवास और अचेतावस्था में पड़े बछड़े को देख मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की पहल पर मुख्य पशु चिकत्सा अधिकारी डा राजेश उपाध्याय के निर्देशन में पशु चिकित्सको की टीम ने सड़क के किनारे ही अर्ध रात्रि को बछड़े की सर्जरी कर पेट से पालीथिन निकाली गई,जिससे बछड़े की जान बच गई।
रिसिया कस्बे में गुरुवार की रात को सड़क के किनारे एक बछड़ा अचेतावस्था में पड़ा हुआ था, जिसे देख कर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य विशेष अग्रवाल ने रिसिया पशु चिकित्सक डा ललित को सूचित किया, बछड़े की गंभीर अवस्था देखकर डा ललित कुमार ने चितौरा के वरिष्ठ पशु चिक्तिसक डा कुलदीप वर्मा को भी बुला लिया,फिर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन पर आपात कालीन सर्जरी सड़क के किनारे ही शुरू की गई।और पेट से पालीथिन निकल जाने से बछड़े की जान बच गई।यह आपरेशन करीब तीन घंटे चला। बछड़े के पूर्ण रूपेण स्वस्थ्य होने तक देख रहे की जिम्नेदार यज्ञेश अग्रवाल ने उठाई है।
इस नेक और पुनीत कार्य में महती भूमिका महेश अग्रवाल की रही।उस दौरान हरी शंकर अग्रवाल,शरद अग्रवाल, यज्ञेश अग्रवाल भी सहयोग करने के रूप में मोजूद रहे।
