घर में घुसकर चोरों ने सोने व चांदी के आभूषण उड़ाए !

Oplus_16777216
घर में घुसकर चोरों ने सोने व चांदी के आभूषण उड़ाए !
पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज किया केस !
धनघटा – संतकबीर नगर !
नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के सोनडीहा वार्ड निवासी एक घर में बुधवार की रात अज्ञात चोरो ने घर मे घुसकर एक लाख से अधिक मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण उठा ले गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का केस दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार वार्ड निवासी शैलेश उर्फ रामाज्ञा पुत्र रामफेर द्वारा धनघटा पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात परिवार के बाद लोग भोजन कर छत व अन्य स्थानों पर सोने चले गए। घर में लगे फाटक में कुंडी नहीं लगाई गयी थी। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बृहस्पतिवार की सुबह परिवार के सदस्य सो कर उठे तो घर के एक कमरे की अलमारी खुली हुई थी। दूसरे कमरे में बॉक्स का ताला टूटा हुआ मिला। तीसरे कमरे में समान बिखरा पड़ा था। घर का दृश्य देख परिवार के लोग सहम गए। घर मे रखा सोने व चांदी का आभूषण, आधार कार्ड, कुछ नगद रुपये आदि सामान उठा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया। एसओ रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का केस दर्ज किया गया है।