चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदम दूर घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी
चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदम दूर घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

रिसिया/बहराइच रिसिया पुलिस को चुनौती देते हुए, चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार चोरों ने कस्बा चौकी के ठीक पीछे एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली। इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।थाना रिसिया के सरस्वती नगर मोहल्ले में जुगल किशोर मिश्रा के पुत्र सतीश मिश्रा के घर को चोरों ने निशाना बनाया। बीती रात चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से लाखों के गहने चुरा ले गए। चोरी हुए सामान में गले का हार, नथुनी, दो अंगूठी, मांग टीका, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ा पायजेब, दस जोड़ा बिछुआ और एक कमर पेटी शामिल है, जिनकी कुल कीमत लगभग पाँच लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, चोरों ने एक बक्से से 14 हजार रुपये नकद भी चुरा लिए।
चोरी की इस घटना का पता सतीश मिश्रा को सुबह तब चला, जब वह कमरे का ताला खोलने गए। ताला गायब था और अलमारी व बक्सा टूटा हुआ था। घर का सारा कीमती सामान गायब देखकर उनके होश उड़ गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की फोटोग्राफी की और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं और सर्विलांस टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।यह घटना रिसिया पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगाती है, क्योंकि चोरी की वारदात पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी भगतापुर में इसी तरह की चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है
