आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिवस काढ़ा- पेय वितरण व जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया

*आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिवस काढ़ा- पेय वितरण व जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया*
गोरखपुर- निःशुल्क संचालित ओम फिटनेस योग संस्थान के साधकों द्वारा आयुर्वेद शिरोमणि श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का जन्मदिन बड़े उत्साह व सेवा भाव के साथ जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लोगों को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से 500 से अधिक औषधीय पौधों का वितरण किया गया और हजारों लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा व पेय निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी ने इस अवसर पर कहा कि “आयुर्वेद केवल चिकित्सा नहीं, यह जीवन जीने की शैली है जो आयु को बढ़ाता है।” उन्होंने समाज में हो रहे उपेक्षा पूर्ण रवैये की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि लोग नुक़सानदायक पेयों के लिए चाय की दुकानों पर भीड़ लगाते हैं, लेकिन आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण जैसे स्वास्थ्यवर्धक प्रयासों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। आज आवश्यकता है कि हम फिर से आयुर्वेद की ओर लौटें, क्योंकि आधुनिक दवाइयों पर अत्यधिक निर्भरता घातक हो सकती है।संस्थान के सौजन्य से यह आयोजन के प्रमुख स्थलों—महंत दिग्विजयनाथ पार्क, नौका विहार, लालडिग्गी नेहरू पार्क, लक्ष्मीबाई पार्क, विंध्यवासिनी पार्क मोहद्दीपुर, अंबेडकर पार्क तारा मंडल आदि स्थानों पर संपन्न हुआ। राजकीय उद्यान विभाग मोहद्दीपुर, आर एन शेयर, जय अम्बे ज्वैलर्स एवं सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट जैसे संस्थानों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विशेष रूप से राजकीय उद्यान विभाग द्वारा 300 औषधीय पौधों का सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से महिला निरीक्षक प्रभारी श्वेता साहनी, लूसी मौर्या, अदिति राव, डॉ. रामाज्ञा सिंह, संजय गौड़, सोहनलाल, संतलाल, प्रदीप अग्रवाल, सरिता, किरण, राजकुमारी, माधुरी, इंदु देवी, उषा देवी सहित अनेक साधक और सेवाभावी जन शामिल रहे।