पुलिस ने चोरी के माल और नकदी के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार भेजा जेल

पुलिस ने चोरी के माल और नकदी के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार भेजा जेल
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच
थाना रिसिया पुलिस ने चोरी के आरोप में दो संदिग्धों और मारपीट के एक फरार आरोपी सहित कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना रिसिया अंतर्गत बीती रात कटिलिया-सिटकहना मार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो दोनों भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी की पायल, थाली, गगरा, बटुला और अन्य सामान के साथ लगभग 4 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस की गहन छानबीन में पता चला कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट थाने में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। उनकी पहचान ग्राम परसोहनी रामपुर बस्ती, थाना हरदत्त नगर गिरंट, श्रावस्ती निवासी के रूप में की गई है। दूसरी ओर, पुलिस ने मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी बेचेलाल उर्फ कमलेश पुत्र सियाराम, निवासी छीटनपुरवा बंगला चक, थाना रिसिया को भी गिरफ्तार कर लिया।इन गिरफ्तारियों को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक दीनानाथ राम, शेष नाथ यादव, हेड कांस्टेबल छत्रपति यादव, इकबाल अहमद, वासुदेव, अब्दुल शाकिर और धीरेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।