इलाज के दौरान CHC मेहंदावल मे हुई महिला की मौत।

इलाज के दौरान CHC मेहदावल पर हुई महिला की मौत।
बेटे ने सरकारी डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप।
ब्यूरो रिपोर्ट -के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर- आज दिनांक 31 जुलाई 2025 को मेहदावल CHC केंद्र पर इलाज के दौरान एक 55 वर्षीय महिला की हुई मौत। मृतका के पुत्र ने इलाज कर रहे सरकारी डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप।
आपको बताते चलें कि मुरलीधर उपाध्याय ग्राम बनकटा पोस्ट मेहदावल जिला -संत कबीर नगर थाना – मेंहदावल का स्थाई निवासीहै, आज दिनांक 31जुलाई 2025 को प्रार्थी अपनी माता मन्दोदरी देवी पति सुरेंद्र उपाध्याय को लेकर सुबह लगभग 10 बजे मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर सुगर व बुखार की समस्या को लेकर दिखाने आया था ताकि उपचार हो सके। उसके उपरान्त प्रार्थी ने मेहदावल CHC के चिकित्साधिकारी को डा0 आर0 के0 अग्रहरि को दिखाया तो उन्होंने बताया की उस समय उनका सुगर 210 व ब्लड प्रेशर 160/114 था। जिसके बाद आर. के. अग्रहरि ने कहा की मैने दवा लिख दिया है जाइए दवा खिलाइये आराम हो जाएगा । लकिन प्रार्थी ने दवा नही खिलाई, बल्कि तुरंत मेहदावल CHC के अधीक्षक डा0 आर0 डी0 गौरव को दिखाया तब डा0 आर0 डी0 गौरव के प्रार्थी की माता के ब्लड प्रेशर की जांच किसी अन्य व्यक्ति से करवाई, तब उन्होंने 160/60, डॉक्टर गौरव द्वारा लिखा कर बताया। उसके बाद डा0 आर0 डी0 गौरव बाहरी दवाओं को RL ड्रीप के साथ चलाना शुरू कर जिससे हालत बिगूइती चली गई।
प्रार्थी किसी आवश्यक काम से अस्पताल के बाहर चला गया तब से प्रार्थी के आने तक कोई डाक्टर या कर्मचारी उसे दुबारा देखने नही आया। इस अस्पताल के कर्मचारियों की की गैर जिम्मेदाराना हरकत को छिपाने के लिए डाक्टर आर0 डी0 गौरव ने धीरे से अस्पताल की पर्ची पर रेफर लिख दिया ।
लेकिन उसके पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
जिसको लेकर मृतका के पुत्र राजन उपाध्याय, मुरलीधर उपाध्याय व उनके परिजन अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को शांत कराते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार जनों को सांत्वना देते हुए उचित कार्रवाई करने का दिया निर्देश।
पुलिस प्रशासन द्वारा लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
फिलहाल मौत के पीछे की कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आयेगा, क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप व आश्वासन से कहीं ना कहीं प्रशासन जांच में जुट गई है।